
उमरखेड. तहसील में पिछले अनेक दिनों से डेंग्यू बुखार का प्रकोप बढ चुका है. सरकारी स्वास्थ्य यंत्रणा डेंग्यू, मलेरिया पर नियंत्रण पाने में विफल दिख रही है.
जिससे आम नागरिकों को सरकारी अस्पतालों में ईलाज के अभाव में समस्याओं का सामना करना पड रहा है. जिससे स्वास्थ्य प्रशासन डेंग्यू जैसे जानलेवा बुखार पर नियंत्रण पाने तात्काल उपाय करें, एैसी मांग की जा रही है. इसी बीच डेंग्यू बुखार के कारण उमरखेड शहर निवासी ओमप्रकाश नरवाडे की 13 वर्षीय बेटी सृष्टी नरवाडे की बुखार के कारण मौत हो गयी.
उसे डेंग्यूसदृश्य बुखार के बाद गंभीर हालत में नांदेड में ईलाज कीया जा रहा था, लेकिन उसकी हालत में सुधार न होता देख उसे हैदराबाद रवाना कीया गया, लेकिन वहां पहूंचने के पुर्व भोकर मार्ग पर सृष्टी ने दम तोड दिया.जिससे उसके पार्थिव को उमरखेड लाकर अंतीम संस्कार कीया गया.