भक्तीपुर्ण माहौल में घर घर विराजे बाप्पा, जिले में भक्तीभाव से गणेशोत्सव का आरंभ

    Loading

    यवतमाल. शहर सहित जिले में आज से गणेशोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. घर घर में गणपति बप्पा की स्थापना करने के लिए शहर के पोस्टल ग्राउंड पर लगाई गई गणेश मूर्ति बिक्री दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. यहां से छोटी बड़ी और मध्यम गणेश मूर्तियों की खरेदी लोगों द्वारा की जा रही है. कोई गणेश भक्त का पैदल, दुपहिया, 4 पहिया वाहन तो कोई बैलगाड़ी से बप्पा की मूर्ति स्थापना के लिए अपने घर ले जा रहा है.

    पार्वा गांव की बच्चा पार्टी गणपति बप्पा के जयकारे के नारे लगाते हुए बप्पा की छोटी सी मूर्ति को बैलगाड़ी पर बिठाकर अपने गांव ले जाते हुए नजर आए. पूरे 10 दिनों तक गणेशोत्सव का माहौल शहर सहित जिलेभर में बना रहेगा. इस दौरान धार्मिक कार्यक्रमों के साथ साथ सार्वजनिक मंडलों द्वारा आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी.

    बप्पा की मूर्तियों पर भी महंगाई का साया

    गणेश पर्व की शुरुआत हो चुकी है घर घर में गणपति बप्पा का विराजमान होगा. इस बार गणपति बप्पा की  मूर्तियों के दाम भी बढ़ गया है. पापा की मूर्तियां 151 रुपए से लेकर 3000 तक हो गई है. बावजूद इसके गणपति बप्पा की मूर्तियां खरीदने के लिए गणेश भक्तों की भीड़ बाजार में उमड़ गई है.