Yavatmal News

Loading

उमरखेड. उमरखेड़ तहसील के ढाणकी  8 सितंबर 2023 को 3 मराठा युवाओं ने नगर पंचायत की पेयजल टंकी पर चढ़कर मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन का समर्थन किया. इस वीरूगिरी आंदोलन से परिसर में सनसनी मच गई.

सुनील कदम, प्रवीण धोपटे, विशाल नरवाडे इन तीनों ने मराठा आरक्षण का मामला सुलझाने की मांग को लेकर वीरूगिरी आंदोलन किया. आंदोलन के दौरान अप्रिय घटना ना हो इसके लिए बिटरगाव पुलिस थाने की थानेदार सुजाता बनसोड ने अपने दलबल के साथ तगडा बंदोबस्त लगाया था. 

इस समय शाम पांच बजे के करीब कृषि उपज बाजार समिति सभापति बालासाहेब चंद्रे पाटील ,खरीदी विक्री संघ के  उपाध्यक्ष गणेषराव नरवाडे और प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग के मंडल अधिकारी फटाले,पटवारी डोंगरे के समवेत थानेदार सुजाता बनसोड ने चर्चा कर आंदोलन कारियों को समझाया.  जिसके बाद आंदोलन खत्म कर दिया गया.