शिबला स्वास्थ्य केंद्र में वैद्यकिय अधिकारी समेत कूल 20 पद रिक्त

    Loading

    • प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ अनशन की चेतावनी 

    मुकूटबन. झरी जामणी तहसील के  शिबला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैद्यकीय अधिकारियों समेत कूल 20 पद रिक्त  है. इसका परिणाम यह हो रहा है कि मरीजों  को समय पर उपचार नही मिल रहे है. शिबला प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्र में 100 प्र.श रिक्त पदों को भरे जाए अन्यथा अनेवाले समय पर आंदोलन समेत अनशन करने की चेतावनी  समाज सेवक नारायण गोडे  ने दी है.

    शिबला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैद्यकीय अधिकारी 1, स्वाथ्य सेवक पुरूष 3, स्वास्िय सेविका  4, स्वास्थ्य सहाय्यक पुरुष 1, स्वास्थ्य सहाय्यक महिला 1, उपकेंद्र वैद्यकीय अधिकारी 3, रक्तदाब असांसर्गिक रोग तज्ञ 1, शिपाई  4, सफाई कामगार 1, पहारेकरी 1,  ऐसे कूल 20 पद रिक्त है.  इन रिक्त पदों की वजह से स्वास्थ्य सेवा पर परिणाम हो रहा है. 

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैद्यकीय अधिकारी 1, उपकेंद्र (कम्युनिटी) वैद्यकीय अधिकारी 1, औषधी निर्माण अधिकारी 1, प्रयोगशाळा तंत्रज्ञ 1] स्वास्थ्य सेवक पुरुष 1, स्वास्थ्य सेविका 4, स्वास्थ्य सहायक पुरुष 2, स्वास्थ्य सहायक महिला 1, सफाई कामगार 1 ऐसे कूल 12 कर्मचारी कार्यरत है.

    इन 12 कर्मचारियों पर अनेक सरकारी कार्यक्रम समेत अन्य कामकाज  की जिम्मेदारी आती है. इसका परिणाम यह होता है कि, मरीजों को अच्छी सूविधा नही मिला पाती है.  जिस वजह से शिबला प्राथमिक स्वास्थ्य अस्पताल में 100 प्र.श पद का रिक्त भरना करने किया जाए अन्यथा  अनशन करने की चेतावनी  समाज सेवक नारायण गोडे  ने दी है.