उमरखेड कांग्रेस का महंगाई मुक्त भारत आंदोलन

    Loading

    • गैस सिलेंडर, दुपहिया वाहनों को माला पहनाकर केंद्र सरकार का निषेध 

    उमरखेड. शहर के गांधी चौराह में कांग्रेस ने मंहगाई के खिलाफ विरोध कर सत्ता पर बैठे केंद्र का भाजपा सरकार को मंहगाई से परेशान नागरिकों को लेकर कोई भी चींता ही है जिसके चलते नागरिकों को राहत देने के लिए कांग्रेस का महगाई मुक्त भारत आंदोलन किया.

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्च में भारतीय जनता दल का सरकार लगातार मंहगाई के में बढोत्तरी कर सामन्य नागरिकों की लूट कर रहा है.  पाच राज्य के विधानसभा चुनाव में हार के डर से पेट्रोल, डीजल, एलपीजी गैस सिलिंडर की किमती में बढोत्तरी नही होने दिया.  लेकिन चुनाव खत्म होते ही किमतों में बढोत्तरी की है.  पिछले सात दिनों में पेट्रोल, डीजल में लगातार बढोत्तरी कर सात रूपये बढाए है. एलपीजी गैस, सिलेंडर पाचस रूपये मंहगा किया है. 

    इस बढते मंहगाई का निषेध किया. इस समय पूर्व विधायक विजयराव खडसे, प्रदेश महासचिव तातूजी देशमुख, शहराध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, तहसील के अध्यक्ष दत्तराव शिंदे, पूर्व जीप अर्थ व निर्माणकार्य सभापती रामभाऊ देवसरकर, विधानसभा अध्यक्ष युवराज  देवसरकर, जिला सचिव गोपाल अग्रवाल, कृष्णा देवसरकर . बालु मुडे, सोनू खतीब, दुर्गमवार अण्णा, सुलेमान गुरू, लाहेवार, ईश्वर गोस्वामी, सुनील चेके, भैया पवार, किशोर तिवारी, सचिन गाडगे, विक्की धमोने, राहुल वानखेडे, गणेश रावते, बंटी मंत्री, विरु खंदारे, बंटी देशपांडे, कुणाल श्रवले, गजानन भारती  समेत अन्य उपस्थित थे.