
जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 72 नए मामले सामने आए तथा इस दौरान राज्य में इस घातक संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों में जयपुर में 19, जोधपुर में आठ, गंगानगर और सीकर में 6-6 नए मामले शामिल हैं।
विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान इस घातक संक्रमण से दो और रोगियों की मौत हो गई। राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8,916 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 210 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 1,593 संक्रमित उपचाराधीन हैं। (एजेंसी)