encounter
File Photo

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला (Baramulla) जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकवादी मारा गया (Terrorist Killed)। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बारामूला जिले के करीरी क्षेत्र (Kariri Area) में वनिगाम पाईन में तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया गया। 

उन्होंने कहा कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। अधिकारी ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और संगठन का पता लगाया जा रहा है। (एजेंसी)