Earthquake
File Pic

    Loading

    शिमला: हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात करीब 9:33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है। कई इलाकों में धरती हिल गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में जमीन के भीतर पांच किलोमीटर की गहराई में था। मंडी के अलावा कुल्लू, कांगड़ा, बिलासपुर में भी तीन से पांच सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। यही नहीं पंजाब के भी कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए।

    भूकंप के झटकों से कई लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से निकलकर खुली जगहों की ओर भाग गए। राहत की बात यह है कि, किसी भी इलाके में भूकंप की वजह से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि भूकंप से कहीं भी नुकसान की सूचना नहीं है। भुंतर और मनाली में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए।