terrorist
Representative Picture

    श्रीनगर. सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया, जो लंबे समय से सक्रिय था। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होम हुना नागबल निवासी गिरफ्तार आतंकवादी नसीर अहमद शेर गोजरी उर्फ कासिम भाई 2017 से सक्रिय है।

    कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “शोपियां पुलिस और सेना ने 2017 के बाद से लंबे समय तक सुरक्षा बलों की पकड़ से दूर रहे आतंकवादियों में से एक नासिर अहमद शेर गोजरी उर्फ ​​कासिम भाई पुत्र अली मोहम्मद निवासी होम हुना नागबल को गिरफ्तार किया है।”

    पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आतंकी नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। (एजेंसी)