Nitish Kumar
नीतीश कुमार (फ़ाइल फोटो)

    Loading

    पटना: बिहार में सियासी हलचले तेज हों गई है। इस बीच जदयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया है। वहीं, बिहार के सीएम नितीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बिहार के राज्यपाल फागु चव्हाण को अपना त्याग पत्र  सौंप दिया है। 

    इस्तीफा के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि, उन्होंने एनडीए सरकार में मिले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें बीजेपी के साथ एक नहीं कई दिक्कतें थीं। उनके नेता बाद में सब कुछ विस्तार से बता देंगे।  

    160 विधायकों का समर्थन

    नीतीश कुमार के राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद जदयू के तरफ से दावा किया गया है कि, उनके पास 160 विधायकों का समर्थन है। वहीं, इस्तीफे के बाद जदयू नेता नीतीश कुमार ने कहा है कि, सब लोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए। विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद फैसला लिया।

    तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार 

    उल्लेखनीय है कि, राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर पहुंच गए हैं। वहीं, वे उनसे मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।