पंजाब में भाजपा को लगा झटका, पूर्व सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने छोड़ी पार्टी

Loading

चंडीगढ़: कृषि कानूनों (Agriculture Bill) को लेकर चल रहा किसान आंदोलन (Farmer Protest) आज 31वें दिन तक पहुंच गया है. सरकार जहां उन्हें समझाने के लिए कई प्रस्ताव भेज चुकी है, वहीं किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। शनिवार को भाजपा (BJP) को बड़ा झटका लगा है, पूर्व लोकसभा सांसद हरिंदर सिंह खालसा (Harindar Singh Khalsa) ने इस्तीफा दे दिया है।

खालसा ने अपने त्याग पत्र में कहा, “कृषि कानूनों पर रवैये और आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति पार्टी और केंद्र सरकार द्वारा दिखाए असंवेदनशीलता का विरोध करते हुए मैं पार्टी छोड़ रहा हूँ।” इसी के साथ उनकी पत्नी और बच्चों ने भी तीन कृषि कानूनों का विरोध किया है।