
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) के दौरान संदिग्ध गतिविधि मिलने पर गोलीबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कुलगाम पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि दोपहर के दौरान मुख्य शहर डीएच पोरा कुलगाम में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली थी। क्षेत्र की तलाशी के लिए ‘कासो’ शुरू किया गया और इस दौरान कुछ गोलियां भी दागी गईं।
J&K | Suspicious movement was reported during late afternoon in the main town DH Pora Kulgam. Cordon & search operation was launched to search the area and some shots were also fired. Kulgam Police, 9 Rashtriya Rifles and CRPF 18 Bn are jointly conducting search: Kulgam Police
— ANI (@ANI) January 20, 2023
अधिकारियों ने बताया कि सेना, सीआरपीएफ और पुलिस संयुक्त रूप से इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।