Arrest
Representative Photo

    Loading

    जम्मू:  जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और उसके घर से विस्फोटक बरामद किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि इरशाद अहमद को डोडा जिले के धंडल-कस्तीगढ़ इलाके में पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अहमद के घर से ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) बरामद किया गया।

    अहमद की गिरफ्तारी और आईईडी की बरामदगी स्थानीय लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी मोहम्मद अमीन उर्फ ‘‘खुबैब” द्वारा संचालित एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किेये जाने के बाद हुई है। सिंह ने बताया कि विशेष सूचना पर शुरू किए गए तलाशी अभियान में गिरफ्तार संदिग्ध के घर से एक आईईडी, एक मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।

    उन्होंने बताया कि डोडा थाने में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।(एजेंसी)