उत्तरखंड ने समिति का किया गठन, पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई को बनाया अध्यक्ष

    Loading

    देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी का किया गठन। पांच सदस्यीय इस समिति में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। राज्य की अपर मुख्य सचिव राधा रधुड़ी ने अधिसूचना जारी कर यह बात कही।

    पत्र के अनुसार, समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त एससी न्यायाधीश रंजना देसाई कर रही हैं। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज प्रमोद कोहली, राज्य के पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, मनु गौड़ और सुरेखा डंगवाल को सदस्य बनाया गया है।

    ज्ञात हो कि, भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में सरकार बनने पर राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया था। दूसरी बार जब मुख्यमंत्री धामी ने सरकार बनाई तो पहली कैबिनेट में कानून को लागू करने के लिए समिति का गठन करने का ऐलान किया था।