File Photo
File Photo

    Loading

    भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को दावा किया कि टीकाकरण पर जोर देने से और समय पर लॉकडाउन के लगाने से राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण में है। इस घातक वायरस के खिलाफ लड़ाई में, प्रशासन ने एक दिन में नमूनों की जांच करने की क्षमता को 70,000 तक बढ़ाने और गंभीर रोगियों के इलाज के लिए और 368 आईसीयू बिस्तर बढ़ाने का फैसला किया। 

    पटनायक ने मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए यह बयान दिया। राज्य में महामारी की दूसरी लहर के दौरान स्थिति गंभीर हो गई थी। उन्होंने कहा, “ कोविड-19 की स्थिति पर अंकुश लगाने के लिए टीकाकरण प्रमुख रणनीति होनी चाहिए।” ओडिशा में मंगलवार को कुल 1,15,997 लोगों ने टीका लगवाया। 

    राज्य में अबतक 67,35,640 लोग टीका लगवा चुके हैं। पटनायक ने यह भी घोषणा की कि राज्य में अब प्लाज्मा थेरेपी नहीं दी जाएगी यानी कोरोना वायरस की वजह से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को प्लाज्मा नहीं चढ़ाया जाएगा। (एजेंसी)