
तिरुवनंतपुरम. केरल में कोविड-19 के 12,118 नये मामले सामने आये और राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1,01,102 हो गई। वहीं और 118 मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 12,817 हो गई।
सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 11,124 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो गए जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 27,63,616 हो गई।
Kerala reports 12,118 new COVID19 positive cases, 11,124 recoveries and 118 deaths today.
Active cases: 1,01,102
Death toll: 12,817— ANI (@ANI) June 26, 2021
राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 28,77,989 हो गई। विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कुल 1,13,629 नमूनों की जांच की गई जिससे अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 2,26,20,276 हो गई। (एजेंसी)