Corona death
File Photo

    Loading

    तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के 7,224 नए मरीज मिले तथा 419 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। इसके बाद कुल मामले 50,42,082 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 35,040 हो गई है।

    एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार से 7,638 मरीज संक्रमण से उबरे भी हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 49,36,791 हो गई है। वहीं संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 69,625 रह गई है।

    विज्ञप्ति के मुताबिक, 419 मौतों में से, 47 पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई हैं जबकि केंद्र के नए दिशा-निर्देशों व उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आधार पर मिली अपीलों के बाद 372 मौतों को कोविड से हुई मृत्यु माना गया है।

    राज्य के 14 जिलों में तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा 1,095 नए मरीज मिले जिसके बाद एर्नाकुलम में 922 और त्रिशूर में 724 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। (एजेंसी)