
छपरा. बिहार (Bihar) के छपरा (Chapra) में एक और चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक की कथित तौर पर हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने उनके ग्राम प्रधान के घर और पोल्ट्री फार्म में आग लगा दी।
पुलिस के अनुसार हत्या के मामले में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका का हैं और अन्य को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को शांति बनाए रखने को कहा है।
Bihar | Angry mob sets fire to village head’s house & poultry farm allegedly after a youth was murdered in Chapra.
We arrested 2 people related to murder of youth, efforts underway to arrest others, we appeal to villagers to stay calm so we can focus on the probe: SP, Saran pic.twitter.com/zh2oHXjb43
— ANI (@ANI) February 5, 2023
सारण एसपी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “हमने एक युवक की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। हम ग्रामीणों से शांत रहने की अपील करते हैं ताकि हम जांच पर ध्यान केंद्रित कर सकें।”