बंगाल में आज से खुले सभी कक्षाओं के स्कूल (Photo Credits-ANI Twitter)
बंगाल में आज से खुले सभी कक्षाओं के स्कूल (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) की रफ्तार कम होने के साथ ही कई राज्यों ने स्कूलों को खोल दिया है। इसी कड़ी में अब पश्चिम बंगाल (Bengal School Reopen) में प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय आज से फिर खुल गए हैं। साथ ही स्कूलों में कोरोना नियमों का पालन करना जरुरी है। 

    ज्ञात हो कि बंगाल में स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से एक एसओपी जारी करेगा। जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोरोना नियमों का पालन कराया जाए। राज्य में एकीकृत बाल विकास योजना (ICDS) केंद्रों को भी फिर से खोल दिया गया है। इन केंद्रों को आंगनवाडी के रूप में जाना जाता है।  

    गौर हो कि सूबे में पहले से ही कक्षा आठवीं से 12वीं तक की कक्षाएं खोली गई थी। अब अब प्राथमिक और अपर प्राइमरी कक्षाओं के खुलने के बाद सभी कक्षाओं के स्कूल खुल गए हैं। राज्य में स्कूल खुल गए हैं इसके साथ ही पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने स्पष्ट किया कि कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य है।