Bus Accident in Jharkhand
ANI Photos

    Loading

    हजारीबाग. झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां शनिवार को 50 यात्रियों को ले जा रही एक बस के नदी में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हुए हैं। कुछ लोगों के वाहन में फंसे होने की आशंका के कारण बचाव कार्य जारी है। मौके पर पुलिस तैनात है।

    पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोठे ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब गिरिडीह जिले से रांची जा रही बस एक पुल की रेलिंग तोड़कर तातिझरिया थाना क्षेत्र के सिवाने नदी में एक सूखे स्थान पर गिर गई। उन्होंने कहा कि कुछ यात्री अभी भी बस में फंसे होने के कारण बचाव अभियान जारी है।

    चोठे ने कहा, इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य को हजारीबाग के सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हम उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में भेजने की तैयारी कर रहे हैं।

    पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर बस नदी के बीच में पानी में गिर जाती तो और अधिक नुकसान हो सकता था। उन्होंने कहा कि कुछ यात्री अभी भी बस में फंसे हुए हैं और हम गैस कटर की मदद से निकास बिंदु बनाकर उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि बचाव अभियान की निगरानी के लिए डीएसपी रैंक के एक अधिकारी और तीन थाना प्रभारी को मौके पर तैनात किया गया है।