Doctors and staff in 'dress code'
'ड्रेस कोड' में डॉक्टर और स्टाफ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Loading

जींद (हरियाणा): हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग (Haryana Health Department) द्वारा आदेश जारी किये जाने के बाद एक मार्च से सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में ‘ड्रेस कोड’ (Dress Code)  लागू हो गया और शुक्रवार को जींद (Jind) के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक और अन्य कर्मचारी आदेश का पालन करते हुए नजर आए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, चिकित्सकों के लिए सफेद एप्रन और बैज अनिवार्य किया गया है जबकि चीफ नर्सिंग अधिकारी के लिए आधी बाजू का एप्रन और बैज, सीनियर नर्सिंग आफिसर के लिए गुलाबी शर्ट, गुलाबी दुपट्टा, गुलाबी सलवार, हाफ एप्रन के साथ बैज, काली जुराब और जूते अनिवार्य किये गये हैं।

आदेश के मुताबिक, वहीं नर्सिंग ऑफिसर फीमेल (महिला) को गहरे नीले रंग की शर्ट, गहरे नीले रंग का दुपट्टा (आप्शनल), गहरे नीले रंग की सलवार, हाफ एप्रन के साथ बैज लगाना होगा। आदेश के मुताबिक, तकनीशियन, रेडियोग्राफर और फार्मासिस्ट के लिए सफेद फुल एप्रन के साथ हरे रंग की वर्दी और बैज अनिवार्य है। सिविल अस्पताल के डिप्टी एम.एस. डॉ. राजेश भोला ने कहा कि सभी को मुख्यालय से मिले निर्देशों की पालन करना होगा। 

(एजेंसी)