प्रमोद सावंत ने ली सीएम पद की शपथ (Photo Credits-ANI Twitter)
प्रमोद सावंत ने ली सीएम पद की शपथ (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022 Results) में बीजेपी (BJP) की जीत के बाद विधायक दल के नेता चुने गए प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) ने सीएम पद की आज शपथ ले ली है। सावंत ने पणजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।  

    गौर हो कि प्रमोद सावंत तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। वह इससे पहले विधानसभा के पूर्व स्पीकर भी रहे हैं। सावंत के साथ ही, रवि नाईक, माविन गुदिन्हो, नीलेश कब्रल, विश्वजीत राणे, सुभाष शिरोडकर को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। प्रमोद सावंत उत्तरी गोवा के सांखालिम से एमएलए हैं। साल 2017 में वे विधानसभा अध्यक्ष चुने गए थे। जबकि मार्च 2019 में पहली बार सीएम बने थे। सावंत पेशे से एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं।

    शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक सीएम बोम्मई, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सहित कई बीजेपी नेता शामिल हुए हैं। गोवा में भारतीय जनता पार्टी ने 40 सदस्यीय विधानसभा में 20 सीटें जीती हैं।

    गौर हो कि सावंत के शपथ ग्रहण के मद्देनजर इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे गोवा एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। जहां उनका स्वागत राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर और प्रदेश के अध्यक्ष सदानंद सेठ ने किया था।