नीतीश कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)
नीतीश कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का तांडव लगातार जारी है। कोविड से संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बिहार में भी कोविड का ब्लास्ट जारी है। यही कारण है कि सूबे में लॉकडाउन लगेगा (Lockdown in Bihar) या प्रतिबंधो को कड़ा किया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा। 

    ज्ञात हो कि बिहार में भी कोरोना के मामले बड़ी ही तेजी से बढ़ रहे हैं। जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। राज्य में कोविड के कारण पैदा हुए हालात के बीच सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि मैंने अफसरों को पूरी स्थिति की समीक्षा करने के लिए कहा है। राज्य में कितनी पाबंदिया लगानी है इसे लेकर कल निर्णय होगा। 

    वहीं बिहार में भी 15 से 18 साल के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत की। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में भी 15-18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है। यह कार्य अब तेजी से होगा। हमने सर्वेक्षण से पता किया कि 15-18 साल के बीच के बच्चों की कितनी संख्या है। जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के सैंपल बाहर भेजने की बजाए अब इसकी जांच भी आज से यही होगी।