Goods train derailed
ANI Photo

Loading

सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल (West Bengal) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में रेल हादसा हुआ है। बंगाल के सिलीगुड़ी (Siliguri) में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन (New Jalpaiguri Station) के पास बुधवार (14 जून) की सुबह एक मालगाड़ी (दमदिम-एनजेपी-चिल्हाटी) पटरी से उतर गई। यह जानकरी रेलवे के एक अधिकारी ने दी।

इस संबंध में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के सीपीआरओ, सब्यसाची डे ने बताया, “सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास आज मालगाड़ी (दमदिम-एनजेपी-चिल्हाटी) के दो वैगन डिरेल हो गए। यह घटना  सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर हुई। बहाली का काम दोपहर 2:17 बजे पूरा हुआ।”

वहीं, आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में थडी और अनाकापल्ले रेलवे स्टेशन के बीच कोयले से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस घटना के कारण कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। दक्षिण मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार तड़के 3:35 बजे की है।

दक्षिण मध्य रेलवे ने विशाखापत्तनम-लिंगमपल्ली (12805), विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा (22701), विजयवाड़ा-विशाखापत्तनम (22702) और विशाखापत्तनम-गुंटूर (17240) ट्रेंने रद्द कर दी। इसके अलावा गुरुवार को चलने वाली दो ट्रेनों- लिंगमपल्ली-विशाखापत्तनम (12806) और गुंटूर-विशाखापत्तनम (17239) को भी रद्द कर दिया गया है।