Dayashankar Singh

    Loading

    लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह (Road Safety Month) का आयोजन 19 मई 2022 से 15 जून 2022 तक किया गया। इसके तहत जन-जागरूकता, प्रवर्तन, और सुधारात्मक कार्रवाइयां की गई। शहर के यातायात में बाधक स्थानों को चिन्हित कर दुर्घटनाओं (Accidents) को रोकने के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया गया। यह जानकारी देते हुए परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने बताया कि परिवहन विभाग ने 11127 स्थलों पर पीएएस (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) के माध्यम से 2724 स्थलों पर एलईडी के माध्यम से 9288 स्थलों पर पब्लिसिटी वैन द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही 1,20,601 चालकों/परिचालकों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित किया गया।

    सिंह ने बताया कि 54,964 स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच की गई जिसमें से 19,510 अनफिट पाये गए और 19, 661 को नोटिस दी गई और 15,705 वाहनों का पंजीयन निरस्त किया गया। इसी प्रकार 48, 315 व्यावसायिक वाहनों की चेकिंग में 7,252 वाहन अनफिट पाए गए, 6929 वाहनों को नोटिस दी गई और 1,656 वाहनों का पंजीयन निरस्त किया गया।

     10, 082 वाहनों का हुआ चालान  

     उन्होंने बताया कि 50,126 ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गई। 10082 वाहनों का चालान किया गया एवं 3,188 वाहनों को बन्द किया गया तथा इन वाहनों से 15.40 करोड़ रुपए शुल्क वसूला गया। दयाशंकर सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा से प्राप्त सूचना के आधार पर 7,150 ओवरलोड वाहनों का ई-चालान किया गया और 95.42 लाख रुपए का प्रशमन शुल्क वसूला गया। उन्होंने बताया कि अनधिकृत संचालित वाहनों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में 7957 वाहनों का चालान और 2,168 वाहनों को बन्द किया गया और इनसे 3.73 करोड़ रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया।

    679 अवैध स्टैण्डों को हटाया गया 

    परिवहन मंत्री ने बताया कि मार्गों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 14,272 वाहनों का चालान और 1,165 वाहनों को बंद किया गया और इनसे 62.45 लाख रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया। इसी प्रकार अवैध पार्किंग/स्टैण्ड अतिक्रमण के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए 785 अवैध पार्किंगों और 679 अवैध स्टैण्डों को हटाया गया और 3,471 अतिक्रमित स्टैण्डों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

    37 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों को किया गया निलम्बित 

    सिंह ने बताया कि मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की जांच के दौरान 112 स्कूल मानक अनुरूप नहीं पाए गए। 76 स्कूलों को नोटिस दिया गया और 37 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों को निलम्बित किया गया। उन्होंने बताया कि सुधारात्मक कार्रवाई के तहत ऑनलाइन डीएल बनवाने के लिए 1,24,063 आवेदन प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष 1,21,317 आवेदनों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार ड्राइविंग टेस्ट के लिए 24,319 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 21,656 आवेदकों को सफल घोषित किया गया। परिवहन मंत्री ने बताया कि परिवहन कार्यालयों में सक्रिय एजेंटों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 402 अवैध ठिकानों को हटाया गया और उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई।