चंद्रशेखर आजाद (Photo Credits-ANI Twitter)
चंद्रशेखर आजाद (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Vs Chandrashekhar Azad) के खिलाफ चुनावी मैदान में होंगे। आजाद समाज पार्टी ने उन्हें गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी के खिलाफ मैदान में उतारा है। 

    ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। गोरखपुर सदर विधानसभा सीट लगातार भाजपा के ही कब्जे में रही है। गोरक्षनाथ मंदिर के प्रभाव के चलते गोरखपुर सदर पर पूरे सूबे की खास निगाहें टिकी रहती हैं। 

    चंद्रशेखर ने इससे पहले दो बार सपा चीफ अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। लेकिन बात नहीं बन पाई। जिसके बाद चंद्रशेखर ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें दलितों के वोट चाहिए लेकिन दलित नेता स्वीकार नहीं है।  गौर हो कि यूपी चुनाव के मद्देनजर इससे पहले बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के लिए 105 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। जिसके अनुसार पार्टी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज जिले के सिराथू से चुनाव में उतारा है।