madrasa
FILE- PHOTO

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानून व्यवस्था में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब मान्यता प्राप्त मदरसों (madrassas) में शुक्रवार की बजाय रविवार को अवकाश होगा। उत्तर प्रदेश के अनुदानित, गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसों में एक समान ड्रेस कोड (dress code) और शुक्रवार के बजाए रविवार को साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू किए जाने का प्रस्ताव लाया गया है। 

    प्रदेश में इस तरह के फैसला का जहां एक ओर स्वागत हो रहा है वहीं दूसरी ओर इसको लेकर कई लोगों में नाराजगी भी है। मंगलवार को उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद की अशासकीय अरबी फारसी मदरसा, मान्यता, प्रशासन व सेवा विनियमावली 2016 में संशोधन के लिए बुलाई गई बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया। 

    परिषद की एक बैठक में कामिल व फाजिल की डिग्रियों की समकक्षता के लिए मदरसा बोर्ड को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिये जाने की भी बात कही गई है। फाजिल के बाद मदरसा शिक्षक की पात्रता परीक्षा में बैठने की अनुमति दिए जाने का भी सुझाव दिया गया। 

    मदरसों में शिक्षण शुल्क के अलावा आशिक शुल्क लागू किए जाने पर भी विचार किया गया है। मदरसों का एकेडेमिक कैलेण्डर लागू किए जाने और जनवरी में शीतकालीन अवकाश की व्यवस्था किये जाने का भी प्रस्ताव लाया गया। जिससे सामान्य स्कूलों की तरह मदरसों की भी व्यवस्था हो। परिषद के चेयरमैन डा.इफ्तेखार जावेद ने कहा कि इन प्रस्तावों और सुझावों को आगे परिषद की बैठक में लाया जाएगा और उस पर सम्यक विचार के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।