In Ghaziabad, a former district president of Hindu Yuva Vahini has asked the President for permission to die for his family
राष्ट्रपति से परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गाजियाबाद में हिंदू युवा वाहिनी के एक पूर्व जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपति से परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।

Loading

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले से एक अनोखा मामला सामना आया है जहां हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के एक पूर्व जिला अध्यक्ष ने राष्ट्रपति (President Droupadi Murmu) से परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। उनकी इस मांग की वजह पुलिस (Police) का रवैया बताया जा रहा है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

दरअसल, राष्ट्रपति से परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग करने वाले इस व्यक्ति का नाम जितेंद्र कुमार त्यागी (Jitendra Kumar Tyagi) है। जितेंद्र गाजियाबाद जिले में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष हैं। जितेंद्र ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। जितेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है, उन पर फर्जी आपराधिक मुकदमे दर्ज किये गये हैं, इससे त्रस्त होकर उन्होंने उनसे इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है।

मुरादनगर से भाजपा विधायक अजीत त्यागी के मामा और पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी के रिश्तेदार नरेश त्यागी की हत्या के मामले में जितेंद्र कुमार त्यागी पर नौ अक्टूबर 2022 को मुकदमा दर्ज किया गया था। गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।