Devendra Pratap Singh
एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह

    Loading

    लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के विकास पर स्नातक (Graduates) और शिक्षकों (Teachers) ने भी मुहर लगा दी है। विधान परिषद सदस्य की पांच में से चार सीटों पर बीजेपी (BJP) ने जीत हासिल की। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सभी तीनों और शिक्षक निर्वाचन की एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के उज्ज्वल भविष्य पर मतदाताओं ने मुहर लगाई। 

    गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से देवेंद्र प्रताप सिंह ने 17,455, कानपुर-उन्नाव से अरुण पाठक ने 53,285, बरेली-मुरादाबाद से जयपाल सिंह व्यस्त ने 51,257, प्रयागराज-झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बाबूलाल तिवारी ने पहली बार बीजेपी से लड़कर तीन बार के एमएलसी को 1,403 वोटों से पराजित किया। यह जीत योगी आदित्यनाथ के स्नातक और शिक्षकों के हित में किए गए कार्यों की परिणीति है। 

     सीएम योगी के कार्यों से तीन बार के एमएलसी को दी शिकस्त 

    प्रयागराज-झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार प्रत्याशी उतारा। यहां से बाबूलाल तिवारी मैदान में रहे। सीएम योगी के शिक्षक हित में किए गए कार्यों की बदौलत बीजेपी ने तीन बार के एमएलसी रहे सुरेश कुमार त्रिपाठी को 1,403 वोटों से शिकस्त दी। बाबूलाल तिवारी ने 10,205 वोट हासिल किए, जबकि सुरेश कुमार त्रिपाठी को 8,802 वोट मिले। यहां समाजवादी पार्टी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।   

    योगी के क्षेत्र में बीजेपी की जीत का सफर जारी 

    गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है। बीजेपी से निवर्तमान एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह को ही मैदान में उतारा गया था। समाजवादी पार्टी ने यहां से करुणाकांत मौर्य को प्रत्याशी बनाया था। बीजेपी के देवेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें 17,455 वोट से हरा दिया। भारतीय जनता पार्टी की अनवरत दूसरी जीत है। देवेंद्र प्रताप सिंह को 51,699 और करुणाकांत मौर्य को 34,244 वोट मिले। 17 जनपदों वाले इस क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ के विकास पर हर मतदाता ने मुहर लगाई।

    10 प्रत्याशियों पर रही भारी बीजेपी की तैयारी 

    कानपुर-उन्नाव स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की मजबूत तैयारी से पार्टी प्रत्याशी अरुण पाठक ने यहां से जीत हासिल की। उन्होंने अनवरत तीसरी बार बीजेपी का कमल खिलाया है। अरुण पाठक को 62,601 वोट मिले, जबकि कमलेश यादव को महज 9,316 वोट प्राप्त हुए। यहां से बीजेपी ने 53,285 वोटों से जीत हासिल की। स्नातकों की आवाज परिषद में उठाने और उसके निराकरण के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयास की यह जीत है।  

    बरेली-मुरादाबाद में सीएम की नीतियों पर लगी हैट्रिक

    बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सीएम योगी आदित्यनाथ की नीतियों पर भारतीय जनता पार्टी ने हैट्रिक लगाई है। इस महत्वपूर्ण सीट पर बीजेपी के जयपाल सिंह व्यस्त ने सपा के शिवप्रताप सिंह को 51,257  वोटों से हराया। जयपाल को 66,179 वोट मिले, शिवप्रताप सिंह को 14,922 वोट मिले। सपा की जमानत तक नहीं बची। यहां भी 10 प्रत्याशी मैदान में थे। इस सीट पर बीजेपी 1,986 से अनवरत जीतती आ रही हैं। यहां हर चक्र के साथ ही बीजेपी की बढ़त बनती गई।