mumbai BJP office
मुंबई बीजेपी कार्यालय

Loading

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विकास और निवेश की जो बयार बह रही है वो विपक्षी दलों के लिए 2024 में भी गले की फांस बनने जा रही है। लोकसभा चुनाव से एक साल पहले ही एबीपी न्यूज के लिए मैट्राइज ने एक सर्वे (Survey) किया है, जिसके परिणाम इसी दिशा में इशारा कर रहे हैं। इस सर्वे के अनुसार 2024 लोकसभा चुनावों से पहले यदि आज ही चुनाव हो जाएं तो भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाला गठबंधन उत्तर प्रदेश में बड़ी सफलता हासिल कर सकता है। इस सर्वे में भाजपा गठबंधन की सभी चारों रीजन (पश्चिम यूपी, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और अवध) में भारी जीत का अनुमान जताया गया है। 

इसके अनुसार, यदि अभी चुनाव हो जाएं तो बीजेपी गठबंधन को 63 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 67 से 73 सीटें मिल सकती हैं। वहीं यूपी में मुख्य विपक्षी पार्टी सपा को महज 19 प्रतिशत वोट शेयर के अनुसार मात्र 3 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं बसपा 11 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 0 से 4 सीटें जीत सकती है तो कांग्रेस 4 प्रतिशत वोट शेयर लेकर 1 से 2 सीट ही जीत पा रही है। अन्य को 3 प्रतिशत वोट शेयर मिल रहा है, लेकिन उसका खाता खुलता नहीं दिख रहा है। दिलचस्प बात ये है कि सर्वे का नतीजा उसी दिन सामने आया है जब योगी सरकार अपने सुशासन के 6 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। 

पश्चिम और बुंदेलखंड में मिल सकती है भारी विजय

पश्चिम यूपी में किए गए सर्वे के अनुसार, बीजेपी गठबंधन को यहां 18 से 23 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं सपा को मात्र 2 से 5 सीटें और बीएसपी को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है। इसके अलावा कांग्रेस और अन्य को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है। पश्चिम यूपी में लोकसभा की कुल 27 सीटें हैं। अगर आज यहां चुनाव हो तो बीजेपी इस क्षेत्र से भारी विजय हासिल कर सकती है। वहीं बुंदेलखंड रीजन की बात करें तो यहां भी बीजेपी मतदाताओं का दिल जीतने में कामयाब नजर आ रही है। बुंदेलखंड में लोकसभा की कुल 4 सीटें हैं। इस सर्वे के अनुसार बुंदुलेखंड रीजन में बीजेपी गठबंधन को 58 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है जो 3 से 4 सीटों में बदल सकता है। वहीं 19 फीसदी वोट शेयर के अनुमान के साथ सपा यहां 0 से एक सीट जीत सकती है। बीएसपी को भी 0 से एक सीट मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस और अन्य का खाता भी खुलता नहीं दिखाई दे रहा। 

अवध और पूर्वांचल में कायम है बीजेपी की लहर 

अवध की बात करें तो यहां लोकसभा की कुल 23 सीटें हैं। सर्वे के अनुसार 23 सीटों के लिए होने वाले मतदान में बीजेपी  गठबंधन को 18 से 23 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं सपा को 0 से एक सीट, बीएसपी को 0-1 सीट, कांग्रेस को 1 से 2 सीट और अन्य को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान हैं। सीएम योगी के गढ़ यानी पूर्वांचल में सर्वे के अनुसार एकतरफा बीजेपी लहर बरकरार है। यहां लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं, जिनमें बीजेपी गठबंधन को 18 से 23 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं सपा को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस और अन्य का यहां खाता भी नहीं खुल रहा है। 

सीएम योगी के कामकाज को बेहतर मान रही जनता 

इस सर्वे में यूपी में सीएम के कामकाज को लेकर भी लोगों की राय ली गई है। इसमें 52 प्रतिशत लोगों ने योगी सरकार के कामकाज को बेहतर बताया है, जबकि 27 प्रतिशत लोगों ने संतोषजनक और 21 प्रतिशत ने बेहद खराब बताया है। सर्वे में यूपी के सीएम के तौर पर किसका कामकाज बेहतर रहा, इस पर भी राय ली गई है। इसमें 42 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ को बेहतर माना, जबकि 17 प्रतिशत ने कल्याण सिंह को और 15 प्रतिशत ने मायावती के कामकाज को बेहतर बताया। यूपी में योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन के बारे में 54 प्रतिशत लोगों ने इसे माफिया के खिलाफ कारगर बताया। 31 प्रतिशत ने कुछ हद तक कारगर बताया तो 15 प्रतिशत ने इसे सिर्फ प्रचार का तरीका कहा। 

सर्वे के अनुसार लोकसभा में किसे मिलेंगी कितनी सीटें?

पार्टी    सीटें 
बीजेपी  67-73 
सपा  03-06 
बसपा  00-04
कांग्रेस  01-02
अन्य  00