UPGIS-2023

    Loading

    लखनऊ: 10 से 12 फरवरी तक आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 (, UP Global Investors Summit-2023) और 13 से 15 फरवरी तक आयोजित जी-20 समिट (G-20 Summit) में आने वाले निवेशकों के साथ ही देशी-विदेशी अतिथियों का भव्य ही नहीं, बल्कि भव्यतम स्वागत किया जाएगा। जिसके लिए जहां शहर को सजाया जा रहा है। वहीं वृंदावन योजना में भव्य तैयारी चल रही है। यूपीजीआईएस (UPGIS) और जी-20 समिट में आने वाले अतिथियों के लिए एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है। जहां 24 घंटे पेट्रोलिंग और निगरानी होगी। मेहमानों के लिए तीन अस्थाई अस्पताल बनाए जा रहे हैं। वहीं 80 किस्म के 3000 से अधिक फूलों वाले पौधे लगाए जा रहे हैं। आयोजन स्थल के आस-पास भगवान लक्ष्मण की 12 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी। 

    वहीं इमामबाडे के पास तांगा की विशालकाय मूर्ति लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री आवास के पास मोर की मूर्ति लगाई जा रही है। सेंट्रल होटल के पास 13 कथक नृत्य कथक हस्त मुद्राओं की मूर्तियां लग रही हैं।  अतिथियों के लिए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर वेलकम डेस्क बनाया जा रहा है। वृंदावन योजना और अन्य स्थानों पर 20 हजार से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है।

    इन कलाकारों के होंगे लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम

    देश-विदेश से आने वाले मेहमानों को उत्तर प्रदेश की लोक संस्कृति से अवगत कराने के लिए लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कलाकार बम रसिया, मयूर नृत्य, राई लोक नृत्य, दीवारी लोक नृत्य, पाईडण्डा लोकनृत्य, आदिवासी लोक नृत्य, करमा लोक नृत्य, फरूवाही लोक नृत्य, ढेढ़ियां लोकनृत्य, नटवरी लोकनृत्य, मसक बीन, धोबिया लोक नृत्य, बधावा लोक नृत्य, डमरू वादन, थारू लोक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी। यूपी जीआईएस के प्रथम दिन शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। जिसमें मुम्बई के राकेश चौरसिया बांसुरी, हंसराज रघुवंशी चंडीगढ़ भजन, आकाश श्रीवास्तव लखनऊ कथक नृत्य तो वहीं मथुरा की वंदना फूलों की होली प्रस्तुत करेंगी। टेंट सिटी के सांस्कृतिक पंडाल में प्रति दिन कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

    10 से 12 फरवरी तक होगा यूपीजीआईएस का आयोजन

    10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित यूपीजीआईएस के दौरान संस्कृति विभाग द्वारा मुख्य मंच, शोभा यात्रा, टेंट सिटी एवं शहर के विभिन्न स्थलों पर स्टेज बना कर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। लखनऊ एयरपोर्ट, पांच कालीदास मार्ग, वीवीआईपी गेस्ट हाउस, 1090 चौराहा, समता मूलक चौराहा लोहिया पार्क चौराहा, जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नम्बर 6, गोमती नगर एक्सटेंशन बाईपास रोड, गोल्फ सिटी, अवध शिल्पग्राम में कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 

    यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में देश विदेश से जो भी मेहमान और निवेशक उत्तर प्रदेश आएंगे उनका भव्य से भव्यतम स्वागत किया जाएगा। वे अपने साथ उत्तर प्रदेश की लोक सांस्कृतिक पहचान के साथ ही बेहतरीन यादें भी ले जाएं, इसके लिए शहर को सजाने संवारने और सुंदर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। यूपीजीआईएस 2023 उत्तर प्रदेश में निवेश का एक नया अध्याय लिखेगा।

    -नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, औद्योगिक विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार