Keshav Prasad Maurya

Loading

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (DCM Keshav Prasad Maurya) ने अपने आवास (कैम्प कार्यालय) पर आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम (Janata Darshan Program) में विभिन्न जिलों से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण के लिए  सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि गुणवत्तापूर्ण सन्तोषजनक फीड बैक के साथ शिकायतों का निस्तारण करें।

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाए कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें फिर से कहीं भटकना न पड़े और बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों की समस्याओं और शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

कई जिलों से लोगों ने आकर रखी अपनी समस्याएं 

जनता दर्शन में भूमि विवाद , दुर्घटनाओं से संबंधित अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने, सड़क बनवाने, बिजली, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने,  आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं  प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी। जनता दर्शन में गाजीपुर , गोरखपुर , बुलन्दशहर , झांसी, ललितपुर, इटावा, पीलीभीत, महोबा, अयोध्या, गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, मथुरा,बांदा, आगरा, मुजफ्फरनगर, हमीरपुर, बदायूं, बाराबंकी, प्रतापगढ़, बहराइच, देवरिया मुरादाबाद सहित अन्य ज़िलों से कई लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी। उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के बावत कानपुर  के मंडल आयुक्त, सीतापुर, गौतमबुद्ध नगर, के जिलाधिकारी , बलरामपुर और कौशाम्बी के सीडीओ, मथुरा और मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य कई  जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षक और ,अन्य सम्बंधित उच्चाधिकारियों व शासन के उच्चाधिकारियों से फोन पर बात भी की।