cyber crime
Representative Photo

    Loading

    नोएडा (उप्र). जनपद गौतमबुद्ध नगर में साइबर ठगों द्वारा एक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी के क्रिप्टोकरंसी खाते को हैक जाने का मामला सामने आया है। कंपनी का कहना है कि उसके खाते से लाखों रुपये कीमत की क्रिप्टोकरंसी निकाली गई है। कंपनी की तरफ से फेज-2 थाने में शिकायत दी गई है।

    थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि आईटी कंपनी साईफ्यूचर के अधिकारी हेमेंद्र भारद्वाज ने शिकायत दी है कि उनकी कंपनी के एक खाते में कंपनी की सारी क्रिप्टोकरंसी जमा थी। उन्होंने बताया कि पिछले माह कंपनी को जानकारी मिली कि उसके इस खाते से लाखों रुपये कीमत की क्रिप्टोकरंसी निकाली गई है।

    उन्होंने कहा कि इसके बाद कंपनी ने जांच की तो पता चला कि कंपनी की ओर से क्रिप्टोकरंसी निकालने के लिए ई-मेल सत्यापन, मोबाइल कोड सत्यापन, पासवर्ड आदि जारी नहीं किए गए हैं और कंपनी ने एक्सचेंज में शिकायत की तो पता चला कि उसका खाता हैक हो गया है। उपाध्याय ने कहा कि इसके बाद कंपनी ने पुलिस से शिकायत की और मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी)