queen elizabeth
File Pic

    Loading

    लखनऊ: ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रविवार (Sunday) को राजकीय शोक घोषित किया गया है। प्रमुख सचिव जितेन्द्र प्रसाद ने इस संबंध में आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है। 

    इससे पहले भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से भी 11 सितंबर 2022 को पूरे देश में राजकीय शोक की घोषणा की गयी है। यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दन आयरलैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बीते गुरुवार को इंग्लैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया। वे 96 वर्ष की थीं।

    सांस्कृतिक समारोह के आयोजन नहीं किए जाएंगे

    प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन अनुभाग जितेन्द्र कुमार की ओर से प्रदेश के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ ही सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए राजकीय शोक की सूचना दी गयी है। इस दौरान प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा साथ ही किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक समारोह के आयोजन नहीं किए जाएंगे।