murder
File Pic

बदायूं (उप्र). जिले के कोतवाली बिसौली (Bisauli) इलाके में अपने ही रिश्तेदारों ने बुजुर्ग की कथित तौर पर लाठी-डंडो से पीट-पीट कर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग के भाई और भतीजे उसके द्वारा खेत मे सिंचाई के लिए बनवाये जा रहे ट्यूबेल का काम रोकना चाहते थे और इसको लेकर विवाद इतना बढ़ा कि अपनो ने उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि बिसौली कोतवाली इलाके के गांव सिद्धपुर में ऋषिपाल (68) शुक्रवार रात खेत मे सिंचाई के लिए ट्यूबेल बनवा रहा था, जिसका सामान ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा था,इसी बात पर उसके भतीजे और भाई उससे मेड़ टूट जाने की बात कहते हुए झगड़ने लगे। उन्होंने बताया कि लोगो ने पहले तो मामला शांत करा दिया लेकिन बाद में खेत पर पहुंचे बजुर्ग के भतीजे और भाई ने उसकी लाठी-डंडो से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि शुक्रवार रात को लाठी-डंडो से उसके भतीजे और भाइयों ने पीटा, इनके बीच ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि सिर में चोट लगने की वजह से ऋषिपाल की मृत्यु हो गई, इस संबंध में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है,और आरोपियों की तलाश की जा रही है।