Uttar Pradesh : CM Yogi Adityanath performed special pooja in Gorakhnath temple, watch video
File Photo

    Loading

    आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर सूबे में सभी दलों एन अपनी ताकत लगा दी है। वैसे सूबे में प्रमुख मुकाबला अभी बीजेपी (BJP) बनाम समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ही नजर आ रहा है। इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 31 जनवरी को आगरा (Agra) की तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे। 

    इस संबंध में भाजपा प्रवक्ता केके भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी सोमवार सुबह 11:30 बजे आगरा की एत्मादपुर विधानसभा के आंवलखेड़ा बाजार के मैदान पहुंचेंगे। वह आगरा में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद तथा घर-घर जनसंपर्क करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1.30 बजे फतेहपुरी सीकरी विधानसभा के रामवीर क्रीड़ा स्थल, किरावली में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे। दोपहर तीन बजे फतेहाबाद विधानसभा के जीआर कॉस्मिक स्कूल, शमसाबाद, फतेहाबाद में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे।

    वहीं इससे पहले सीएम योगी ने बुलन्दशहर में सपा चीफ अखिलेश यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये इत्र वाले मित्र 5 वर्ष तक बिल में छुपे रहे और जैसे ही चुनाव आए तो इत्र वाले मित्र फिर से अपना सहारा ढूंढने लगे, लेकिन जब जेसीबी चली तो नोट के ढेर ही निकले।