Magh Mela-2023

    Loading

    लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (UP Chief Secretary Durga Shankar Mishra) ने माघ मेला-2023 (Magh Mela-2023) की तैयारियों की समीक्षा की। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 6 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti), 21 जनवरी को मौनी अमावस्या, 26 जनवरी को बसंत पंचमी, 5 फरवरी को माघी पूर्णिमा, 18 फरवरी को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का मुख्य स्नान होना है। इन स्नान पर्वों से पूर्व संगमनगरी प्रयागराज में प्राथमिकता के तौर पर मेले की तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। स्वच्छता और सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाए। शहर के सभी चौराहों को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखा जाए।

    उन्होंने कहा कि नई तकनीक के तहत मेला क्षेत्र की जीआईएस मैपिंग करा ली जाए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष माघ मेला में जो कमियां सामने आई थी, उन कमियों को इस बार दूर कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में सभी संपर्क मार्गों पर स्वच्छता, कृषि, महिला सशक्तिकरण, पीएम स्वनिधि आदि से संबंधित पेंटिंग बनाई जाए और इन्हीं से संबंधित डॉक्यूमेन्ट्री, रेडियो जिंगल्स का एलईडी स्क्रीन पर प्रसारण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

    माघ मेला को 6 सेक्टरों में बांटा गया

    बैठक में बताया गया कि आगामी माघ मेला को 6 सेक्टरों में बांटा गया है। पहले सेक्टर में सरकारी कैंप और मुख्य संस्थाएं, दूसरे सेक्टर में वेंडिंग जोन, झूला प्रदर्शनी और किसान यूनियन, तीसरा सेक्टर खाक चौक एवं अन्य संस्थाएं, चौथा सेक्टर आचार्य बाड़ा एवं अन्य संस्थाएं, पांचवा सेक्टर दंडी बाड़ा एवं अन्य संस्थाएं और छठा सेक्टर पुलिस स्टेशन एवं स्नान घाट है। बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण नरेंद्र भूषण, सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद, सचिव नगर विकास रंजन कुमार समेत अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।