एसपी उम्मीदवार के काफिले पर हमला (Photo Credits-Twitter)
एसपी उम्मीदवार के काफिले पर हमला (Photo Credits-Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Elections 2022) के मद्देनजर तीसरे चरण के लिए वोटिंग रविवार को होनी है। इन सब के बीच देर रात अयोध्या से सामने आई एक खबर के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। बताना चाहते हैं कि यहां की गोसाईगंज विधानसभा सीट (Gosaiganj Ayodhya) से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अभय सिंह (Abhay Singh) के काफिले पर हमला किया गया है। इस हमले का आरोपी बीजेपी समर्थकों पर लगा है। 

    ज्ञात हो कि गोसाईगंज सीट से चुनाव लड़ रही बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी के पति खब्बू तिवारी ने आरोप लगाया है कि भाजपा समर्थकों पर अभय सिंह के समर्थकों ने हमला किया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात उनियार से जाहना बाजार जाते समय मियोपुर में यह फायरिंग और पथराव हुआ है।

    वहीं इस हमले के बाद समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह पर भाजपा के गुंडों द्वारा हमला घोर निंदनीय! समाजवादियों को जनता द्वारा दिए जा रहे समर्थन से खिसियाए सत्ताधीशों को जनता देगी जवाब। संज्ञान ले कठोरतम कार्रवाई करे चुनाव आयोग।