Train
Representational Pic

Loading

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक अन्य राज्यों के 87 हजार से अधिक ईंट भटठा श्रमिकों को 56 ट्रेनों से उनके घर भेजा है । अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को कहा, ”राज्य सरकार द्वारा अब तक अन्य राज्यों के 87,272 ईंट भट्टा श्रमिकों को 56 ट्रेनों के माध्यम से सुरक्षित, ससम्मान उनके घर भेजा जा चुकी है।” अवस्थी ने बताया कि 17 ट्रेनों से 30, 403 श्रमिकों को छत्तीसगढ़, 26 ट्रेनों से 44, 560 श्रमिकों को बिहार, चार ट्रेनों से 6756 श्रमिकों को उड़ीसा एवं तीन ट्रेनों से 5553 श्रमिकों को झारखण्ड भेजा जा चुका है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के लिए एक, बिहार के लिए चार एवं उड़ीसा के लिए एक ट्रेन भेजी जा रही है । अवस्थी ने बताया कि धारा—188 के तहत 70, 817 प्राथमिकियां दर्ज करते हुये 1, 88, 244 लोगों को नामजद किया गया है । राज्य में अब तक 70, 17, 474 वाहनों की सघन चेकिंग में 56, 867 वाहन जब्त किये गये । चेकिंग अभियान के दौरान 31, 74, 33, 906 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।

उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 931 लोगों के खिलाफ 705 प्राथमिकियां दर्ज करते हुए 331 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक कुल 10, 859 वाहनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं 2443 स्थायी लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है । अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 5878 रोडवेज की बसें संचालित की गयी, जिनसे 5, 92, 520 लोगों ने यात्रा की । (एजेंसी)