students
Representative image

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) ने कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) के मद्देनजर शनिवार को राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों (UP School College News) को बंद करने की अवधि बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दी।  सूबे में जनवरी के पहले हफ्ते में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्कूल-कॉलेज को 16 जनवरी तक बंद किया गया था। फिर हालात की समीक्षा की गई और उसे बढ़ाने की मियाद 23 जनवरी तक बढ़ाई गई थी। लेकिन अब फिर समीक्षा एक बाद इसे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 

    वहीं एक सरकारी बयान के अनुसार इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्कूलों की बंदी 30 जनवरी तक बढ़ा दी गई है और ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी।

    सरकार ने पहले राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था। कोरोना तांडव के चलते पहले ही लखनऊ विश्वविद्यालय ने 15 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित किया है।