nandi

Loading

नई दिल्ली. उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री का दर्जा रखने वाले, नंद गोपाल नंदी के सरकारी मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं मंत्री ने बीते 25 अप्रैल को पुलिस DCP से शिकायत की। इस जांच के बाद बीते बुधवार को हजरतगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।

जानकारी दें कि, मंत्री नंद गोपाल नंदी के सरकारी मोबाइल नंबर पर बीते 19 अप्रैल की शाम 5।55 से लेकर 6।05 के बीच चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आई है। तब यह फोन उनके स्टाफ में तैनात समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने उठाया। फोन करने वाले ने मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी दी। 

वहीं इसकी जानकारी तब समीक्षा अधिकारी ने मंत्री को सीधे दी। तब मंत्री नंदी ने बीते 25 अप्रैल को डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक से लिखित शिकायत की थी। जांच के बाद बुधवार को हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। अब हजरतगंज पुलिस सर्विलांस सेल और साइबर क्राइम सेल की मदद से धमकी भरी कॉल करने वाले का पता लगा रही है और मामले पर FIR दर्ज है।