Uttar Pradesh Innocent child falls into Hapur's borewell, rescue operation underway

    Loading

    हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ थाना क्षेत्र में एक 6 साल का बच्चा नगरपालिका के बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। इस बात की सूचना मिलते ही NDRF की टीम और जिला के पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। वहीं, राहत कार्य जारी है। 

    मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा दोपहर में करीब 12 बजकर 30 मिनट पर बोरवेल में गिरा है।  जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गया हैं और बच्चे को बोरवेल से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। वहीं, एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। वहीं टीम ने बच्चे को सुरक्षित किए जाने के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई बोर में शुरू कर दी है।

    हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने कहा कि, हापुड़ में एक 4 साल का बच्चा 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है। NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम बच्चे को निकालने की कोशिश कर रही है, उसे गिरे 2-3 घंटे हो चुके हैं। बच्चा सुरक्षित है, उसके लिए दूध की बोतल भेजी गई है। जल्द ही बच्चे को निकाल लिया जाएगा।