electrocutionTeenager gets burnt due to electric shock while flying a kite
File Photo

Loading

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मदनपुर क्षेत्र में म्यूजिक सिस्टम (डीजे) के बिजली के तार के संपर्क में आने से दो कावड़ियों की मौत के मामले में संबंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मंगलवार को बताया कि मदनपुर कस्बे से बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार में सरयू नदी से पानी भरने जाते समय विनोबापुरी के पास डीजे के हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से सोमवार को दो कावड़ियों की मौत के मामले में बरहज थाने के प्रभारी कपिलदेव चौधरी और कपरवार पुलिस चौकी के प्रभारी सुशील कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

शर्मा के मुताबिक, दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) यश त्रिपाठी को सौंपी गई है। सोमवार तड़के करीब तीन बजे कांवड़ यात्रियों का एक समूह सरयू नदी से जल भरने के लिए मदनपुर थाना क्षेत्र के सोनार टोली गांव से चला था, लेकिन यह कपरवार के पास विनोबापुर गांव के करीब पहुंचते ही ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।

इस घटना में अमन गुप्ता (19) और दीपक राजभर (18) नामक कावड़ियों की मौत हो गई। डीजे की ऊंचाई अधिक होने के कारण वह 11,000 वोल्टेज के तार से स्पर्श कर गया, जिससे यह घटना हुई। इस घटना में झुलसे दो अन्य युवकों का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में इलाज किया जा रहा है। (एजेंसी)