Mahakumbh 2025

Loading

राजेश मिश्र@नवभारत
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल जनवरी में शुरु होने वाले महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में भारी तादाद में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना के मद्देनजर कई नए होटल व होम स्टे तैयार हो रहे हैं। प्रयागराज में कई पुरानी बिल्डिगों को धरोहर होटल का स्वरूप दिया जा रहा तो वहीं पर्यटकों के लिए दो पांच सितारा होटल भी तैयार हो रहे हैं। विख्यात ताज और रेडिसन समूह प्रयागराज में पांच सितारा होटल विकसित कर रहे हैं। प्रदेश सरकार का अनुमान है कि अगले साल जनवरी से शुरु हो रहे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में 41 करोड़ से अधिक श्रद्धालु व पर्यटक आएंगे।

पर्यटकों को अलग अनुभव देने के लिए हेरिटेज होटल की भी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने वाले पर्यटकों को कुछ अलग अनुभव प्रदान करने के लिए पर्यटन विभाग हेरिटेज होटल विकसित कर रहा है।

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह के मुताबिक जिले में दो धरोहरों को हेरिटेज होटल में तब्दील करने का प्रस्ताव आया है, जिस पर अंतिम स्वीकृति हो चुकी है। पर्यटन विभाग के पास जिले के सोरांव में सोरांव प्लांटर्स और ममफोर्ड गंज में शगुन निलयम की तरफ से उनकी धरोहर को हेरिटेज होटल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव आया है, जिस पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है।

शगुन निलयम के दस रूम और सोरांव प्लांटर्स का 200 एकड़ का क्षेत्रफल हेरिटेज होटल के तौर पर विकसित करने का प्रस्ताव आया था, जिस पर कार्य चल रहा है। इसके अलावा महाकुंभ के पहले कई निजी धरोहरों को हेरिटेज होटल्स में विकसित करने की कार्य योजना पर काम चल रहा है।

उन्होंने बताया कि महाकुंभ में आने वाले विदेशी पर्यटकों को ठहरने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए दो पांच सितारा होटल भी बनाए जा रहे हैं। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के अनुसार विदेशी पर्यटकों के प्रयागराज में आमतौर पर रात्रि में न ठहरने की प्रमुख वजह यहां पांच सितारा होटल की व्यवस्था न होना है। ऐसे में वह आमतौर पर संगम दर्शन व स्नान कर सीधे वाराणसी चले जाते हैं। इसके देखते हुए योगी सरकार फाइव स्टार होटल को विकसित करने पर काम कर रही है।

उनके मुताबिक पिछले दिनों दो बड़ी कंपनियों काे प्रयागराज में होटल खोलने की सहमति दी गई है, जिसमें ताज और रेडिसन होटल शामिल हैं। शहर में निजी क्षेत्र द्वारा नए फाइव स्टार होटल खोलने के साथ ही पर्यटन विभाग अपने होटलों का कायाकल्प भी कर रहा है। होटल राही इलावर्त और होटल राही त्रिवेणी दर्शन का 907.08 लाख से सौंदर्यीकरण के साथ विस्तारीकरण किया जा रहा है।