Macbook Pro

Loading

दुनिया की सबसे लोकप्रिय कंपनी Apple ने अपना 13 का नया Apple MacBook Pro लॉन्च कर दिया हैं। इसके अलावा कंपनी ने मैजिक कीबोर्ड को भी पेश किया हैं। मैकबुक प्रो की खासियत की बात करें तो इसमें 10th जनरेशन वाला प्रोसेसर मौजूद हैं। तो आइए जानते है इस मैकबुक प्रो के बारें में अधिक जानकारी…

Apple MacBook Pro Specification
इस मैकबुक प्रो में 13 इंच का डिस्प्ले (2560×1600 पिक्सल) दिया गया हैं। परफॉरमेंस के लिए इसमें 10th जेनरेशन वाला प्रोसेसर मौजूद है जो 4.1GHz गीगाहर्ट्ज़ स्पीड के साथ आता हैं। इसमें थंडरबोल्ट 3, यूएसबी-सी पोर्ट और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें टचआईडी फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके अलावा इसमें वाइड स्टीरियो स्पीकर और मैजिक कीबोर्ड दिया गया है। इस नए मैकबुक में 4K वीडियो को भी एडिट किया जा सकेगा।  

Apple MacBook Pro Price 
अब बात करते है इस मैकबुक प्रो की कीमत की। कंपनी ने इस मैकबुक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया हैं। इसके पहले 16GB RAM / 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1499 (लगभग 1,13,000 रुपए) हैं। वहीं दूसरे 32GB RAM / 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1799 (लगभग 1,36,000 रुपए) हैं। और इसके तीसरे 32GB RAM / 4TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $1999 (लगभग 1,51,000 रुपए) हैं।