Apple के ऑनलाइन इवेंट में फ्यूचरिस्टिक डिवाइसेस होंगे लॉन्च

Loading

विश्व प्रसिद्ध स्मार्टफोन मेकर कंपनी Apple ने आज ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया है। जहाँ वह अपने कई इनोवेटिव और फ्यूचरिस्टिक डिवाइस को पेश करेगा। कंपनी ने इस इवेंट का नाम Time Files रखा है। यह इवेंट भारत में रात 10.30 बजे से शुरू होगा। यह Apple का पहला वर्चुअल इवेंट होगा। इस ऑनलाइन इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल और डेडिकेटेड Apple वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। 

इन डिवाइस की होगी लॉन्चिंग-
Apple के इस इवेंट में Apple Watch Series 6 को बल्ड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी या SpO2 ट्रैकिंग के साथ लॉन्च कर सकती है। साथ ही iPad Air के मॉडल की भी लॉन्चिंग होगी। Apple Watch Series 6 को दो साइज़ वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। यह वॉच को ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर में पेश किया जाएगा। इस अफोर्डेल मॉडल को Apple Watch SE के नाम से जाना जाएगा। साथ ही Watch Series 6 को अपग्रेडेट प्रोसेसर और इंप्रूव्ड बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी संभावना है कि कंपनी AirTags, Home pod और Apple TV स्ट्रीमिंग बॉक्स का भी ऐलान कर सकती है।