Xiaomi ने लॉन्च की रिसाइकिल मटिरियल से बनी Mi Eco-Active टी-शर्ट

Loading

प्रसिद्ध स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने इस बार भारत में नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। यह न ही कोई स्मार्टफोन है और न ही कोई गैजेट, यह एक नई टी शर्ट (T-Shirt) है। इस Mi Eco-Active T-Shirt की खास बात यह है कि इसे रिसाइकिल मटिरियल से बनाया गया है। साथ ही ये भी पता चला है कि इस टी-शर्ट को 12 रिसाइकिल PET प्लास्टिक बोतल से बनाया गया है, जिन्हें भारतीय उपमहाद्वीप के विभिन्न क्षेत्रों से इकट्ठा किया गया। 
इस मटिरियल से बनाया गया यह टी-शर्ट एक हल्का कपड़ा है, जो पसीना सोख सकता है। ये एक मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है। Xiaomi इसके लॉन्च के साथ भारत में फिटनेस के प्रति उत्साहित लोगों को टारगेट कर रहा है। इसकी एक और खासियत यह भी है कि इस टी-शर्ट को फिर से रिसाइकिल किया जा सकता है। 

Mi Eco-Active T-Shirt की कीमत-
Xiaomi की इस टी-शर्ट की कीमत 999 रुपये है। जानकारी के अनुसार टी-शर्ट के साथ- साथ इसकी पैकेजिंग भी इको-फ्रेंडली की गई है। यह Eco-Active टी-शर्ट एक कैनिस्टर पैकेजिंग में आती है। कंपनी ने इसे अपनी अधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर क्राउडफंडिंग द्वारा उपलब्ध कराया है।