Elon Musk Twitter
File Photo

Loading

नई दिल्ली: शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म  X  में एक और नया बदलाव किया गया है। ट्वीटर X में दिल वाला लाइक बटन हटा गया है। एलॉन मस्क जब से ट‍्वीटर का कमान संभाले हैं तबसे ट्वीटर में बदला का सिलसिला जारी है। इससे जुड़ी आए दिन नई अपडेट देखने को मिलती है। इस बार एक्स प्लेटफॉर्म के लाइक बटन में बड़ा बदलाव कर दिया गया है।

ट्वीटर पर पोस्ट करके किया जा रहा दावा
X प्लेटफॉर्म, जिसे पहले तक ट्विटर के नाम से जाना जाता था। उसी एक्स प्लेटफॉर्म में एक बार फिर बदलाव को लेकर ट्विटर पर पोस्ट करके दावा किया जा रहा है। इस बार एक्स के लाइक बटन को बदल दिया गया है। पहले तक लाइक बटन दिल शेप में नजर आता था, साथ ही उस पर टैप करने पर रेड कलर नजर आता था। लेकिन अब अगर लाइक बटन को प्रेस करेंगे, तो दिल की जगह पर एक्स नजर आएगा, जिसका कलर ब्लैक होगा।

ट्वीटर में अब तक क्या क्या हुए बदलाव? 
सबसे पहले एलॉन मस्क की तरफ से एक्स प्लेटफॉर्म में ब्लू टिक को पेड कर दिया गया। जो पहले बिल्कुल फ्री था। साथ ही पेड सब्सक्रिप्शन ना लेने वाले यूजर्स से ब्लू टिक हटा दिया। इसके बाल ट्वीटर का लोगो बदल दिया गया और उसे x कर दिया गया और अब दिल वाला लाइक बटन भी करने का दावा किया जा रहा है।

कंपनियाें के लिए गोल्डन टिक
x  प्लेटफॉर्म पर कंपनियों के लिए अलग गोल्डन टिक जारी किया गया। जबकि बाकी यूजर्स के लिए ब्लू टिक दिया गया। वही 1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स वाले एक्स प्लेटफॉर्म को फ्री में ब्लू टिक दिया जा रहा है।