PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: टेक कंपनी iQOO जल्द अपने स्मार्टफोन (Smartphone) को लॉन्च करने वाला है। कंपनी का यह आगामी स्मार्टफोन iQOO Z6 Lite 5G है, जिसे कंपनी भारतीय बाजार में 14 सितंबर को लॉन्च करेगी। लेकिन, अब इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके फीचर्स और कीमत लीक हो चुकी है। भारत में यह फोन Amazon और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स को लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन Qualcomm Snapdragon 4 series के साथ पेश होगा। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से… 

    Specifications 

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120HZ के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 series का प्रोसेसर दिया होगा। इस सीरीज को अभी लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन Qualcomm इसे जल्द ही लॉन्च करने वाली है।इस फोन के 2 मॉडल आ सकते हैं, जो 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले हो सकते हैं।

    Battery And Camera

    iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन में में पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है। कंपनी इस फोन में 18 W की फ़ास्ट चार्जिंग भी दे सकती है। वहीं फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसका 13 MP का मेन बैक कैमरा होगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। 

    Price

    मीडिया रिपोर्ट की मानें तो iQOO Z6 Lite 5G के 4GB रैम स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये हो सकती है। जबकि फोन के दूसरे वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को कंपनी 14,999 रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है।