आखिरकार Nokia 105 4G फोन की कीमत का हुआ खुलासा, जानें खासियत

    Loading

    नई दिल्ली: Nokia का लेटेस्ट फोन 105 4G के कीमत का खुलासा आखिरकार हो ही गया है। कंपनी ने इस फोन के साथ Nokia 110 4G को भी लॉन्च किया था। Nokia 110 फोन कैमरे सेटअप के साथ आता है, लेकिन Nokia 105 4G में कैमरा नहीं दिया गया है। जबकि Nokia 105 4G में वायरलेस FM रेडियो दिया गया है, साथ ही यह इनबिल्ट एलईडी टॉर्च के साथ आता है। इसके अलावा यह फोन 4G VoLTE को सपोर्ट करता है। 

    Price

    Nokia 105 4G फोन को चीन में CNY 229 यानी लगभग 2,600 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में आता है। इसके अलावा फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। जबकि ग्राहक इसे 5 जुलाई से खरीद सकेंगे। प्री-बुकिंग वाले ग्राहक इस फोन को CNY 199 यानी करीब 2,300 रुपये में फोन सकते हैं। फ़िलहाल यह जानकारी नहीं है कि Nokia 105 4G फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। 

    Specifications

    Nokia 105 4G में एक 1 इंच की QQVGA कलर डिस्प्ले दी गई है। यह फोन ड्यूल सिम (Nano) सपोर्ट के साथ आता है। फोन प्रोसेसर के लिए Unisoc T107 SoC का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 128MB की रैम और 48MB ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।  कनेक्टिविटी के तौर पर फोन में 4G LTE, FM radio, Micro-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 1,020mAh की बैटरी दी गई है, जो 5 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आती है।